तीन जुड़वा बहनें एक साथ हुई प्रेग्नेंट, क्या आप जानना नहीं चाहेंगे कि आखिर ऐसा कैसे हुआ?

दुनिया भर में आपको कई ऐसे कई मामले मिल जाएंगे जहां बच्चों के चेहरे आपस में मिलते हों या इनमें से अधिकांश मामलों में जुड़वां बच्चे ही होते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जो आपके लिए शायद एकदम अनोखा और अनसुना होगा।

आज हम आपको तीन बहनों की कहानी बताने जा रहे हैं जो खुद जन्म से ही जुड़वा है और सबसे रोचक बात यह है कि अब आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह तीनों बहनें अब एक साथ प्रेग्नेंट भी है।

अब आपको यह जानने की जिज्ञासा होगी कि आखिर इन तीनों बहनों ने किस योजना के तहत ऐसा कर दिखाया, आइए जानते हैं।

तीनों जुड़वा बहनें एक साथ हुई प्रेग्नेंट

केलिफोर्निया की रहने वाली इन तीनों बहनों का नाम गिना, नीना और विक्टोरिया हैं जो बचपन से ही एक साथ पली-बढ़ी है और अब एक साथ बच्चों को जन्म देने जा रही है। हाल ही तीनों बहनों ने अपनी गर्भावस्था के बारे में बताया जिसके मुताबिक तीनों की उम्र 35 साल है।

तीनों बहनों का कहना है कि हम बेसब्री से हमारे बच्चों का इंतजार कर रही हैं और उनकी परवरिश हम उसी प्यार और देखभाल के साथ करेंगें।

कैसे की एक साथ प्रेग्नेंट होने की प्लानिंग?

विक्टोरिया ने बताया कि किसी भी महिला के लिए गर्भधारण करना एक अलग एहसास होने जैसा है और उस दौरान वो एक भावनात्मक दौर से गुजर रही होती है। वह बताती है कि इस दौरान वह कैसा महसूस कर रही है, उसे किसकी जरूरत है हर बात मायने रखती है। विक्टोरिया का यह दूसरा बच्चा है।

वहीं दूसरी बहन नीना अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही है। इसके अलावा सबसे बड़ी बहन गिना अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली है। गिना आगे बताती है कि तीनों बहनों के एक साथ प्रेग्नेंट होने के पीछे कोई खास योजना नहीं थी।

नीना ने बताया कि हम तीनों बहनें इस दौरान एक दूसरे का ख्याल रखती हैं, और हम इस बात को लेकर उत्साहित है कि हमारे पैदा होने वाले बच्चे भी जुड़वां होंगे या नहीं? अब आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इन तीनों बहनों के बच्चे भी जुड़वां पैदा होंगे या नहीं?

Add Comment

   
    >