राजस्थान में किसानों को मिलेंगे हर महीने 1000 रु यानि सालाना 12000 रु का अनुदान, जानें !! कैसे

एक सरकारी घोषणा करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना पर मुहर लगा दी है। आपको बताएं कि राज्य के मुख्यमंत्री गहलोत की इस योजना में किसानों को हर महीने एक हजार रुपए तक की सहायता की जाएगी। सरकारी घोषणा की मानें तो राज्य के किसानों को हर साल 12 हजार तक का अनुदान दिया जाएगा। इसमें राज्य सरकार हर साल 1450 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

मुख्यमंत्री गहलोत की योजना की जानकारी आपको बताए तो इस योजना के तहत मीटर्ड कृषि उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर हर महीने हजार रुपए तक की छूट मिलेगी। इसके तहत मंजूरी प्राप्त कृषि उपभोक्ता को प्रति महीने 1000 रुपयों का अनुदान मिलेगा। जिन किसानों को राज्य में मीटर से बिजली का बिल मिलता है, उन्हें हर महीने बिजली के बिल पर 60% यानी अधिकतम 1000 रुपए प्रति माह की छूट मिलेगी। इसके तहत किसानों को बिजली के बिल जारी किए जाएंगे और उसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री की योजना का सीधा फायदा मिलेगा।

ऐसे मिलेगा फायदा

इसके तहत किसानों को अपना आधार नंबर और बैंक खाते की जानकारी योजना से जोड़नी होगी। जिसके बाद सरकार हर महीने किसानों को अनुदान देगी। योजना लागू करते हुए सरकारी घोषणा में बताया गया कि अगर किसी किसान का बिजली का बिल महीने में एक हजार रुपए से भी कम आता है, तो सरकार द्वारा उसे हजार रुपए में बिजली के बिल की आई कीमत को घटाकर के बाकी पैसा बैंक में ट्रांसफर किया जाएगा। इससे राज्य के किसान को बिजली की बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। मान लीजिए किसी किसान ने केवल 700 रुपयों की बिजली खर्च करेगा, तब सरकार द्वारा 1000 रुपए में से 700 रुपए घटाकर बाकी के 300 रुपए उस किसान के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे।

इन्हें नहीं मिलेगा फायदा

मुख्यमंत्री की इस योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी एवं जो कृषि उपभोक्ता इनकम टैक्स देते हैं, उन्हें अनुदान नहीं प्राप्त होगा। इस योजना के तहत गरीब किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने की बात कही जा रही है। सरकार इस पर हर साल एक बड़ी रकम खर्च करेगी। सरकार का दावा है कि इससे बिजली की बचत होगी साथ ही बिजली कम खर्च करने के लिए भी किसान को प्रोत्साहित किया जाएगा।

बजट में कही थी बात

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2021-22 के बजट के दौरान भी इस बात की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि सरकार जल्द ही इस योजना को लागू करेगी। साथ ही सब्सिडी के तहत किसानों को सीधा फायदा पहुंचाया जाएगा। जिसके बाद 9 जून को सरकार द्वारा घोषणा करके इस योजना को मंजूरी दे दी गई है। राज्य के मुख्यमंत्री गहलोत ने योजना को लागू करने के आदेश दे दिए।

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत किसानों को सीधा फायदा उनके बैंक खाते में पहुंचाया जाएगा। साथ ही राज्य में बिजली कम प्रयोग करने को लेकर भी किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। वहीं सरकार का दावा है कि सरकार ने किसानों के लिए एक बेहतरीन योजना बनाई है। इस योजना से किसान को हर साल 12 हजार तक की बचत होगी।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि